वीरपुर. आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद मंगलवार को एसडीएम नीरज कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, सीओ हेमंत कुमार, बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, भीमनगर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और एसएसबी के जवान थे. फ्लैग मार्च वीरपुर थाना से निकल कर गोल चौक पहुंची, जहां से फ्लैग मार्च शहर के मुख्य सड़क होते हुए पुरानी बाजार हटिया चौक पहुंची. हटिया चौक से बसमतिया रोड होते बादशाह चौक, राजेंद्र चौक के रास्ते बलुआ बाजार पहुंची. पुनः बलुआ बाजार से सीतापुर, ह्रदयनगर होते भीमनगर पहुंची. एसडीएम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता प्रेस विज्ञप्ति जारी होते ही लग गया है. सबसे पहले सार्वजनिक जगहों पर राजनीतिक दलों के बैनर और पोस्टर हैं उन्हें हटाने का कार्य किया जा रहा है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से चुनाव हो इसके लिए हमलोग एरिया डोमिनशन और फ्लैग मार्च कर रहे हैं. साथ ही वाहन जांच भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

