निर्मली. विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में डीएसपी राजू रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का उद्देश्य संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डॉमिनेशन स्थापित करना और आम जनता में विश्वास बहाल करना है. फ्लैग मार्च के दौरान जवानों ने मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संभावित संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त की. स्थानीय लोगों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए प्रशासन ने यह संदेश दिया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के शांतिपूर्ण संचालन के लिए लगातार फ्लैग मार्च और निगरानी जारी रहेगी. साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे किसी भी अफवाह या गलत सूचना से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

