करजाईन. राघोपुर प्रखंड के हरिराहा पंचायत में कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले नौ दिवसीय श्री राम कथा को लेकर मंगलवार को ध्वजारोहण किया गया. मेला कमेटी के अध्यक्ष नंदकिशोर साह, सचिव विकास कुमार टुनटुन, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार वर्मा, रमेश कुमार भगत, डॉ राजेश मंडल, रघुवीर भगत पूर्व मुखिया अमरेंद्र यादव ने बताया कि कार्तिक मेला पर 31 अक्टूबर से नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है. इसमें कथावाचक के रूप में ब्रह्मचर्य संत श्री हरिदासजी द्वारा संगीतमय श्रीराम कथा सुनने का अवसर प्राप्त होगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए मंगलवार को मेला कमेटी के सभी अधिकारी एवं पंचायत के लोगों द्वारा ध्वजारोहण किया गया. पंचायत के सभी वर्ग के लोग काफी उत्साहित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

