13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस स्थापना दिवस पर भपटियाही में झंडोत्तोलन, गांधी के आदर्शों पर चलने का संकल्प

कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई और अंग्रेजों से भारत को मुक्त कराने में ऐतिहासिक योगदान दिया

सरायगढ़. कांग्रेस कार्यालय भपटियाही में रविवार को कांग्रेस पार्टी का 140वां स्थापना दिवस प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष महेश पांडे की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष महेश पांडे ने ध्वजारोहण किया व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर फूल-माला अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महेश पांडे ने कहा कि 28 दिसंबर 1885 को देश को आजादी दिलाने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी की स्थापना की गई थी. कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई और अंग्रेजों से भारत को मुक्त कराने में ऐतिहासिक योगदान दिया. उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस पार्टी गांधी के विचारों, सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इस मौके पर कांग्रेस महिला प्रखंड अध्यक्ष सावित्री देवी, सुदेश्वर यादव, परमेश्वर यादव, राजकुमार राम, व्यासदेव साह, मो बालो, मोतीराम, लक्ष्मी यादव, कृष्ण मोहन पासवान सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी ने कांग्रेस की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel