सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को एनएच 27 व एनएच 327 ए पर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गए. दोनों ही मामलों में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर किया गया. पहली घटना भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर झाझा गांव के पास हुई. जानकारी के अनुसार, किशनपुर थाना क्षेत्र के बौराहा पंचायत अंतर्गत मानिकपुर वार्ड नंबर 12 निवासी मनीषा कुमारी (20), उनका तीन माह का पुत्र ऋषभ कुमार और सास मीना देवी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एनएच-27 पर बने गड्ढे के कारण हादसा हुआ. मनीषा कुमारी अपने मायके छिटही हनुमान नगर राखी बांधने जा रही थी. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को सीएचसी भपटियाही पहुंचाया, जहां डॉ शाहनबाज हुसैन ने उनका इलाज किया. प्राथमिक उपचार के बाद मनीषा कुमारी को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना एनएच-327ए पर भपटियाही बाजार के पास हुई, जहां बाइक से गिरकर अशोक कुमार और सुनीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी सरायगढ़-भपटियाही में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उनका इलाज किया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

