19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगल-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत, मातम में बदली होली की खुशी

दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए

त्रिवेणीगंज इस बार होली शहरवासियों के लिए बदरंग साबित हुई. होली के दिन सड़कें काल बन गईं. बीते दो दिनों में प्रखंड क्षेत्र के जदिया और त्रिवेणीगंज थानांतर्गत एक दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 07 वर्षीय एक बालक और 80 वर्षीय एक वृद्ध महिला समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गयी . इन हादसों के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और लोग डरे-सहमे नजर आए. पहली घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जदिया पिपरा सड़क मार्ग एनएच 327ई पर खट्टर चौक के समीप होली के दिन शुक्रवार के दोपहर करीब एक बजे दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में भीषण सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जो अभी इलाजरत हैं. मृतकों की पहचान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय अनूपलाल यादव के पोता नगर परिषद क्षेत्र के बलजोरा निवासी कपलेश्वर यादव के 36 वर्षीय पुत्र अमृत कुमार एवं थाना क्षेत्र के मिरजवा वार्ड नंबर 11 निवासी प्रभाष यादव के 17 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के लहरनियां झरकाहा वार्ड नंबर 08 निवासी शशि यादव के 16 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार, बलजोरा वार्ड नंबर 04 निवासी डोमी यादव के 32 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार और जदिया थाना क्षेत्र के पिलुवाहा वार्ड नंबर 07 निवासी विरोधन मुखिया के 18 वर्षीय पुत्र प्यारचंद कुमार शामिल है. घटना के बाद से होली की खुशी मातम में बदल गई. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जदिया की ओर से एक हीरो कम्पनी के एक्सट्रिम मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग काफी तेज रफ्तार में आ रहे थे. जैसे ही खट्टर चौक के पास पहुंचे कि बाजार से लक्ष्मीनियां की ओर जा रहे एक बजाज कम्पनी के पल्सर 220 मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की आमने-सामने की जबरदस्त सीधी टक्कर हो गई. घटना के बाद सभी वहीं गंभीर रुप से जख्मी अवस्था में सड़क पर पड़े रहे. लोगों की सूचना पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस टीम ने सभी को घायल समझ अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ बीएन पासवान ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप घायल अन्य तीन लोगों को बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ उमर पड़ी. मौके पर एसडीपीओ विपीन कुमार और थानाध्यक्ष रामसेवक रावत भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. एसडीपीओ ने बताया कि सड़क हादसा बड़ा ही दर्दनाक हुआ है, तीन घायलों में से एक घायल का सुपौल के एक निजी अस्पताल में तथा दो घायल का मधेपुरा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें इस घटना को देखने के बाद लोगों की रूह कांप रही है किस कदर पल भर में लोग काल के गाल में समा गए. यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है आमने-सामने की टक्कर में दोनों मोटरसाइकिल पर सवार लोग हवा में जमीन से चार फीट ऊपर उछल कर नीचे सड़क पर गिरे और पल भर में काल के गाल में समा गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद से मृतक के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है, उनके परिजनों में मातम छाया हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel