कुनौली डगमारा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 05 में शुक्रवार की रात हुई अगलगी में पांच परिवारों के घर जलकर राख हो गए. इस हादसे में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ. साथ ही कई मवेशी भी आग की चपेट में आने से झुलस गये. वहीं आग में झुलसने से महेंद्र यादव के पुत्र कामेश्वर यादव घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को अगलगी की सूचना दी. जिसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक काफी देर हो चुकी थी और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में घरों में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर, जमीन के कागजात समेत सभी सामान जलकर नष्ट हो गए. पीड़ित परिवारों में राजो देवी-पति महेंद्र यादव, सुनीता देवी-पति कामेश्वर यादव, सरस्वती देवी-पति स्व सोती लाल यादव, देवकी देवी-पति देवेंद्र यादव और सुनीता देवी-पति जयप्रकाश यादव शामिल हैं. पीड़ितों ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक सब कुछ नष्ट हो चुका था. घटना की सूचना मिलते ही शनिवार की सुबह प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव, मुखिया गंगा प्रसाद सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. उन्होंने प्रशासन से अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. प्रखंड प्रमुख श्री यादव ने बताया कि क्षेत्र में फायर बिग्रेड की सुविधा का अभाव है, जिससे आग पर समय रहते काबू पाना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कुनौली, कमलपुर और डगमारा में फायर बिग्रेड की स्थापना की मांग की है. अंचलाधिकारी विजय प्रताप ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों के बीच प्रखंड प्रमुख व मुखिया के सहयोग से पॉलिथीन व सूखा राशन वितरित किया. उन्होंने सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है