21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उर्जा मंत्री के गांव में लगी आग, पांच घर जले, सगे भाई बहन की झुलसने से मौत

डीएम ने घटना स्थल का लिया जायजा

– डीएम ने घटना स्थल का लिया जायजा – डीएम ने बीडीओ को सभी पीड़ित परिवार को पीएम आवास योजना का लाभ देने का दिया निर्देश सुपौल. सूबे के उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के मुरली गांव अगलगी से सगे भाई-बहन की झुलसने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भपटियाही थाना क्षेत्र के मुरली वार्ड नंबर 06 में बुधवार की अहले सुबह अलाव से प्रेम सरदार के फूस घर में आग लग गयी. उस वक्त घर में सभी लोग सो रहे थे, जिस कारण लोगों को तत्काल पता नहीं चल सका. जब आग की तपिश से लोगों की नींद खुली तो घर में आग विकराल रूप धारण कर लिया था. गृह स्वामी किसी तरह जान बचाकर निकल गये, लेकिन घर में सो रहे दो बच्चों को नहीं निकाल पाये. आग की भयावहता देख लोग हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. शोर मचाने पर जब बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर जमा हुए. तब लोगों ने बाल्टी से पानी देकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. वहीं लोगों ने फायर बिग्रेड को भी सूचित किया. बताया गया कि घर में एक बाइक भी थी, जिसमें आग लगने बाद आग और भी तेज हो गयी. इस घटना में प्रेम सरदार उर्फ पप्पू सरदार की 14 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी और 09 वर्षीय पुत्र मानव सरदार की झुलसने से मौत हो गई. आग बुझने के बाद भाई बहन के शव को बाहर निकाला गया. मृतका साक्षी कुमारी प्राथमिक विद्यालय बनैनिया टोला मुरली में वर्ग चार में पढ़ रही थी, जबकि मानव सरदार वर्ग दो में पढ़ रहा था. स्कूल के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने बताया कि दोनों पढ़ने में काफी तेज थे. पीड़ित प्रेम सरदार उर्फ पप्पू सरदार ने बताया कि उसे एक ही पुत्र व पुत्री थी. इस घटना में पड़ोसी चनरदेव सरदार, इनरदेव सरदार, भीखन सरदार, किशुन सरदार का घर सहित घर में रखे सभी सामान जल कर नष्ट हो गये. घटना की सूचना पर दमकल व ग्रामीणों की सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इधर घटना की सूचना पर बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास, राजस्व कर्मचारी मो इसराफिल सहित अन्य ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया. थानाध्यक्ष संजय दास ने आग में मृतका साक्षी कुमारी और मानव सरदार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. बीडीओ अच्युतानंद व सीओ धीरज कुमार ने पीड़ित परिवार को तत्काल पॉलीथिन शीट, सूखा राशन, चुड़ा सहित अन्य सामग्री वितरण किया. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना में पांच परिवार का पांच फूस व टीना का घर जलकर राख हो गया है. इस घटना में दो सगे भाई बहन की मौत हो गयी है. वहीं घटना की सूचना पर डीएम सावन कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर अगलगी की घटना की जांच किया. पांचों पीड़ित परिवारों को तत्काल 12 हजार रुपये का चेक दिया गया. डीएम ने कहा कि शव के पोस्टमार्टम के बाद पीड़ित प्रेम सरदार उर्फ पप्पू सरदार को 08 लाख रुपये सहायता राशि प्रदान किया जायेगा. उन्होंने पीड़ित पांचों पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ देने का निर्देश बीडीओ को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel