छातापुर. जनसभा में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि 14 नवंबर को जब इवीएम खुलेगा तो फिर से एनडीए सरकार का शंखनाद होगा. बिहार में विकास और समृद्धि की धारा लगातार बहती रहे यही आह्वान करने आए हैं. यह बातें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भीमपुर स्थित एक मैदान में आयोजित जनसभा में कही. उन्होंने छातापुर से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह को फिर से जीत दिलाने का आह्वान किया. उन्होंने तेजस्वी और राहुल गांधी पर तंज कसते कहा कि खानदानी लुटेरे फिर से आपको झूठा वादा करने आ रहे हैं. खानदानी माफियाओं का समर्थन कर रहे हैं, ऐसे लोगों को सत्ता और शासन में फिर से नहीं आने देना है. जंगलराज में बेटी, व्यापारी, इंजीनियर, डॉक्टर, बहू-बेटी, बच्चे कोई सुरक्षित नहीं था. बीते 20 साल से सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सुशासन सरकार में बिहार के नागरिक सुरक्षित और खुशहाली की जिंदगी जी रहे हैं. मुफ्त राशन, स्वास्थ्य सेवा, बिजली, घरेलू गैस आदि योजनाओं से बिहार के किसान, नौजवान हर नागरिक समृद्ध बन रहे हैं. कहा कि समृद्ध व सुरक्षित बिहार बनाने की गति को और तेज करने के लिए फिर से एनडीए सरकार बनाने की जरूरत है. कहा कि आज बिहार में क्या नहीं है, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, रेलवे और हवाई यातायात, एनआइटी, आईआईटी, एम्स, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज की शृंखला और गरीब कल्याणकारी योजनाओं की लंबी शृंखला है. बिहार के नौजवानों को मौका मिला तो सिविल सर्विसेज, मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी से देश व विदेश में बिहार की पहचान को स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. महात्मा बुद्ध, भगवान महावीर, प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, लोकनायक जयप्रकाश, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लोक गायिका शारदा सिन्हा, आर्यभट्ट, भारत में स्वर्णयुग को लाने वाले चाणक्य, चंद्रगुप्त मौर्य की इस धरती को कांग्रेस और राजद वालों ने बीमारू राज्य बना दिया. इन दोनों के शासनकाल में बिहार निचले पायदान पर चला गया. जंगलराज और परिवारवादी व्यवस्था ने बिहार के अंदर जाति-जाति को आपस में लड़ाया. अराजकता और गुंडागर्दी को जो तांडव चला इससे नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

