सुपौल. सदर प्रखंड के बैरो पंचायत में पिछले दिनों दुकानदार धीरज मुखिया की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सोमवार को घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी लक्ष्मण कुमार झा मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वे इस मामले को प्रशासनिक स्तर पर उठाएंगे, जिससे इस घटना को आपदा की श्रेणी में लेकर 4 लाख की आर्थिक सहायता दिलायी जा सके. साथ ही उन्होंने डीएम, एसडीएम और सीओ से वार्ता कर सरकार से अन्य सभी संभव सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह करने की बात कही. ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग किया कि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

