8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीषण शीतलहर में मेला समिति ने 800 गरीबों के बीच बांटा कंबल

राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति के सौजन्य से कार्यक्रम का किया गया आयोजन

– राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति के सौजन्य से कार्यक्रम का किया गया आयोजन सुपौल. राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति, सुपौल ने अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी भीषण शीतलहर से जूझ रहे समाज के वृद्ध, असहाय, निर्धन, दिव्यांग एवं विधवा वर्ग के लोगों के बीच कंबल वितरण कर मानवता का परिचय दिया. ठंड से ठिठुरते जरूरतमंदों के चेहरों पर कंबल पाकर राहत और मुस्कान साफ झलक रही थी. इस पुनीत कार्य का उद्घाटन सांसद दिलेश्वर कामैत द्वारा किया गया. कार्यक्रम में पूर्व कार्यकारी सभापति बिहार विधान परिषद मो हारूण रशीद, प्रभारी जिला पदाधिकारी मो तारिक, अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, मेला समिति सचिव संजीव नयन गुप्ता सहित कई गणमान्य अतिथि एवं मेला समिति के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी माननीय अतिथियों ने बारी-बारी से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए. समिति द्वारा कुल 800 कंबल का वितरण किया गया, जिससे कड़ाके की ठंड में गरीब और असहाय लोगों को बड़ी राहत मिली. इस अवसर पर मेला समिति के सचिव संजीव नयन गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति प्रत्येक वर्ष अत्यधिक ठंड के मौसम में कंबल वितरण कर समाज के कमजोर वर्गों के साथ खड़ी रहती है. हमारी समिति बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में अपनी लोक-कल्याणकारी गतिविधियों के लिए एक अनूठी पहचान रखती है. समिति का एकमात्र उद्देश्य जन-कल्याण है. इस मौके पर पूर्व सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव, नागेंद्र नारायण ठाकुर, युगल किशोर अग्रवाल, अमर कुमार चौधरी, रामचंद्र यादव, हरेकांत झा, ओमप्रकाश यादव, सतीश चौधरी, गोविंद अग्रवाल, उमैद जैन, नीलम कुमारी, रीनाबाला, सुब्रत मुखर्जी, पवन अग्रवाल, धुव्र कुमार साह, फेकन सादा, विद्यालय प्राचार्य रतीश कुमार, मनोज कुमार सहित मेला समिति के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel