25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा जिला कार्य समिति की हुई विस्तारित बैठक

बैठक की शुरूआत में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेद्र नारायण ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन प्रस्ताव रखा

– संगठन की मजबूती सहित विधानसभा चुनाव की तैयारी पर हुई चर्चा

सुपौल. भाजपा जिला कार्य समिति की विस्तारित बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषि की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया. बैठक के शुरूआत में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेद्र नारायण ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन प्रस्ताव रखा. जिसका समर्थन पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी व राम कुमार राय ने किया. बैठक में आम बजट, एक पौधे मां के नाम, संगठन की मजबूती, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी व सभी मंडल में विस्तारित बैठक 15 अगस्त से पहले किये जाने पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में मौजूद उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से जिले में कृषि आधारित उद्योग स्थापना की मांग की. जहां विभागीय मंत्री ने उद्योग स्थापना का भरोसा दिलाया. बैठक में प्रदेश मंत्री सरोज झा, सत्येंद्र भट्ट, अनुरंजन झा, नंदकिशोर चौहान, पूर्व सांसद विश्व मोहन कुमार, पूर्व विधायक कमल सरदार, नगर परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र झा, जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, सरोज कुमार झा, राजेश्वर विश्वास, सचिन माधोगड़िया, रंजू झा, सत्यनारायण शर्मा, कुणाल ठाकुर, गुड्डू भगत, विनय भूषण सिंह, गिरीशचंद्र ठाकुर, जयंत मिश्रा, महेश देव, सुरेंद्र नारायण पाठक, मनोज पाठक, सुमन चंद, मनोज कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद यादव, श्याम पौद्दार, नलिन जायसवाल, डॉ शमशाद, मो जहीर, प्रो बैजनाथ भगत, विनीत सिंह, प्रभाष मंडल, विनीता देवी, अशोक सम्राट, गौरी शंकर मंडल, अमरनाथ ठाकुर, परमानंद सिंह, विमलेंदु ठाकुर, अरूण जायसवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन लोकसभा संयोजक निर्मल कुमार निराला ने किया. बैठक के समाप्ति के बाद 02 मिनट का मौन धारण कर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी एवं भाजपा नेता राजकुमार झा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बैठक में सत्येंद्र कुमार, डॉ सुमन, मो फैजल व मो करीम ने पार्टी की सदस्यता ली.

बजट में गरीब, किसान, नौजवान व महिला का रखा गया विशेष ध्यान : नीरज

बैठक को संबोधित करते पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में जो आम बजट आया है. उसमें किसान, नौजवान, गरीब महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. कहा कि कोसी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कई योजनाओं को मंजूरी दी गयी है. कहा कि बिहार को बजट में विशेष पैकेज की व्यवस्था की गयी है. इससे बिहार का कायाकल्प होना निश्चित है. कहा कि लालू प्रसाद यादव केंद्र में 10 साल मंत्री रहे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिल पाए. आज लालू जी घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.

कोसी इलाके में जल्द स्थापित होगा औद्योगिक इकाई : नीतीश

मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि कोसी क्षेत्र में औद्योगिक इकाई लगाने पर गहन मंथन केंद्र सरकार से चल रहा है. जल्द ही कोसी क्षेत्र के लोगों को औद्योगिक इकाई का लाभ प्राप्त होगा. उन्होंने सुपौल सीट से एनडीए उम्मीदवार को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दिया. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को मोदी जी के विकास कार्य को लेकर जनता के बीच जाने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें