सुपौल. दीपावली का त्योहार इस बार 18 अक्टूबर से धनतेरस के साथ शुरू हो रहा है, जबकि मुख्य पर्व दीपावली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी. त्योहारों की शुरुआत के साथ ही सुपौल के बाजारों में रौनक बढ़ गई है. धनतेरस के मौके पर बर्तन, ज्वेलरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी जोरों पर है. शहर के महावीर चौक, स्टेशन रोड और लोहिया नगर चौक के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को सजा चुके हैं. खासकर महावीर चौक, पोस्टऑफिस की बर्तन दुकानों में ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है. व्यापारी संघ के मुताबिक, इस बार बर्तन कारोबार करोड़ों के आंकड़े को पार करने की उम्मीद है. पिछले साल जहां खराब मौसम और कमजोर फसलों के कारण बाजार मंदा रहा था, वहीं इस बार किसानों के चेहरे पर रौनक है. अच्छी पैदावार और बेहतर दाम मिलने से ग्रामीण इलाकों में खुशहाली है, जिसका असर बाजारों पर साफ दिख रहा है. बर्तन व्यवसायी दिनेश गुप्ता ने बताया कि किसानों की आमदनी पर ही बाजार की रौनक निर्भर रहती है. इस बार कृषि से बेहतर आमदनी हुई है, इसलिए धनतेरस पर खरीदारी बढ़ेगी. इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी आई तेजी दशहरा समाप्त होते ही टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा और होम थिएटर की बुकिंग शुरू हो गई है. ग्राहकों के रुझान को देखते हुए दुकानदारों ने कंपनियों से अतिरिक्त स्टॉक मंगवा लिया है. व्यापारी वर्ग का मानना है कि इस बार बिक्री पिछले साल के मुकाबले कहीं अधिक होगी. शहर के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के थोक विक्रेताओं के अनुसार, “धनतेरस की अग्रिम बुकिंग शुरू हो चुकी है और ग्राहकों की मांग को देखते हुए कंपनियों को नए ऑर्डर देने पड़े हैं. त्योहार पर उम्मीदों की रोशनी कुल मिलाकर, इस बार सुपौल का बाजार दीपावली से पहले ही जगमगा उठा है. दुकानदारों को न सिर्फ बेहतर बिक्री की उम्मीद है, बल्कि उन्हें भरोसा है कि इस बार का कारोबार पिछले सालों के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

