वीरपुर. मुख्यालय स्थित ललित नारायण मिश्रा स्मारक महाविद्यालय में शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान 50 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के साथ साथ सांत्वना पुरस्कार के लिए भी छात्र व छात्राएं चयनित किये गए. जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रधान सहायक बीरेंद्र नारायण ठाकुर ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में बीए राजनीतिक विज्ञान तृतीय वर्ष की छात्रा दिव्या ज्योति ने प्रथम, छात्रा रितिका सिन्हा और आशिका पासवान ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान और आदित्य कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावे आरती कुमारी, शिखा कुमारी, तारिक अनवर और साक्षी कुमारी को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. श्री ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरस्कृत प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस क़े अवसर पर प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है