त्रिवेणीगंज बाजार की मुख्य सड़कों पर फुटकर दुकानदारों का कब्जा हर दिन बाजार में जाम लगने से आमलोग रहते हैं परेशान त्रिवेणीगंज त्रिवेणीगंज बाजार की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण किए जाने से एक बार फिर सड़कें छोटी पड़ गई है. सड़क के दोनों तरफ पक्की पर फुटपाथ व बड़े दुकानदार द्वारा दुकान के आगे सड़क पर भी दुकान का सामग्री लगा देने से सड़क दिन प्रतिदिन सिकुड़ती जा रही है. इतना ही नहीं दुकानदार अपने दुकान के सामने छोटी एवं बड़ी गाड़ी खड़ी कर नलोडिंग करवाते हैं. कुछ दुकानदार द्वारा अपने दुकान के आगे ठेला लगा कर उससे भी पैसा की वसूली करते हैं. दूसरी और त्रिवेणीगंज बाजार की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तमाम प्रशासनिक पहल इसे हटाने में विफल साबित हो रहा है. त्रिवेणीगंज अनुमंडल स्थित एनएच 327 ई समेत कई मुख्य मार्ग में एमजी रोड से युगल चौक एवं पुरानी एसबीआई बैंक चौक से मेला रोड होते बंसी चौक तक सरकारी भूमि को अतिक्रमण कर लिया गया है. अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. मालूम हो कि जाम के कारण बाजार के मुख्य मार्ग स्थित बस स्टेशन रोड आदि जगहों की स्थिति ऐसी बन जाती है कि वाहन तो दूर पांव पैदल भी आवागमन भी परेशानी भरा होता है. मुख्य मार्ग स्थित फुटकर विक्रेताओं का कहना है कि अपने बच्चों के भरण-पोषण करने के लिए सड़क पर दुकान लगाना उनकी मजबूरी बनी हुई है. बताया कि बड़े वाहनों का बाजार में प्रवेश कराना एवं सड़क के किनारे दोनों ओर ई-रिक्शा टेम्पू खड़ा करना सड़क जाम का एक मुख्य कारण है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक नगर में नो इंट्री नहीं लगेगी एवं टेंपू स्टैंड और ई रिक्शा स्टैंड का जब तक जगहों का निर्धारण नहीं किया जाएगा तब तक ये समस्या बनी रहेगी. शहर में जाम विशेषकर मुख्य मार्ग में बड़े व छोटे वाहनों की वजह से लगता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

