कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
सरायगढ़. कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने एवं आगामी जिला स्तरीय बैठक की तैयारियों को लेकर प्रखंड अंतर्गत बीएन इंटर कॉलेज, भपटियाही में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेश पांडे ने की. बैठक में आगामी 11 जून को कांग्रेस कार्यालय, सुपौल में होने वाली जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक की रूपरेखा पर चर्चा की गयी. बताया गया कि इस बैठक में पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन समेत पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी शामिल होंगे. प्रखंड अध्यक्ष महेश पांडे ने प्रत्येक पंचायत से कम से कम 10 कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह बैठक संगठनात्मक मजबूती के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है और कार्यकर्ताओं की सक्रिय उपस्थिति से पार्टी की जमीनी पकड़ और मजबूत होगी. बैठक में कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राज नारायण गुप्ता, आनंद प्रसाद सिंह, श्याम लोचन पांडे, सूर्यनारायण राम, सुदेश्वर यादव, राजेंद्र प्रसाद साह, मो. इकबाल हुसैन, पवन कुमार, मो. बालो, अशोक यादव, देवेंद्र प्रसाद यादव, जयप्रकाश ठाकुर, जितेंद्र प्रसाद यादव, मनोज कुमार, महेश पासवान, महेंद्र प्रसाद यादव समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक में पार्टी की नीतियों, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और आगामी रणनीति को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. वक्ताओं ने एकजुटता और सक्रियता के साथ संगठन को मजबूत करने का संकल्प दोहराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है