13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नान कर रही युवती का वीडियो बनाते बिजली मिस्त्री गिरफ्तार

थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि युवती के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मिस्त्री को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया

छातापुर. छातापुर थाना क्षेत्र के भागवतपुर में एक मकान में बिजली वायरिंग कर रहे एक मिस्त्री को चापाकल पर स्नान कर रही एक युवती का वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. गृहस्वामी की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मिस्त्री को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया. जेल भेजा गया मिस्त्री प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सूर्यापुर निवासी मो दानिश बताया गया है. जानकारी अनुसार सोमवार को आरोपित बिजली मिस्त्री एक मकान में वायरिंग कई दिनों से कर रहा था. सोमवार को वह मकान के छत पर वायरिंग कर रहा था. इस दौरान आंगन में चापाकल पर स्नान कर रही युवती का उसने वीडियो बना लिया. इस क्रम में स्नान कर रही युवती ने मिस्त्री को मोबाइल से वीडियो बनाते देख लिया. जिसके बाद युवती के शोर मचाने पर घर के लोग मामले से अवगत हुए और मिस्त्री को कब्जे में लेकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुअनि प्रियंका कुमारी चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले से अवगत होने के बाद मिस्त्री को हिरासत में लेकर थाना ले गई. थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि युवती के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मिस्त्री को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें