कटैया-निर्मली. पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया माहे पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 15 में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 67 वर्षीय ललित यादव की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया. जानकारी के अनुसार, ललित यादव सुबह एक झीलनुमा गड्ढे में पाट की फसल डालकर उस पर मिट्टी चढ़ाने गये थे. इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए. आसपास कोई मौजूद न होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए और डूबकर उनकी मौत हो गई. काफी देर तक घर न लौटने पर परिजन तलाश में निकले, तो हादसे की जानकारी हुई. परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पानी से बाहर निकाला और घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. ग्रामीणों के अनुसार, ललित यादव सीधे-साधे और मेहनती इंसान थे. उन्होंने मेहनत-मजदूरी कर अपनी सातों बेटियों की शादी की और परिवार का पालन-पोषण किया. उनकी कोई संतान पुत्र नहीं थी. घटना के बाद पत्नी लीला देवी अपने पति के शव से लिपटकर रो रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

