सुपौल. सदर थाना पुलिस को समकालीन अभियान के तहत विभिन्न मामलों में फरार चल रहे आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि लगातार चल रहे विशेष अभियान के दौरान थाना क्षेत्र में दर्ज कई कांडों के आरोपियों की पहचान कर उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने आठ फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कहा कि आगे भी अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

