– राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी नहर के पास बुधवार सुबह की घटना – गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर किया गया रेफर राघोपुर. थाना क्षेत्र के गद्दी नहर के पास बुधवार सुबह तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि नेपाल के इनरवा निवासी मो हफीज, हनुमाननगर निवासी मो. शाहिद और मो. सोहेल एक ही बाइक पर सवार होकर सिमराही अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने जा रहे थे. इसी दौरान गद्दी नहर के पास तेज रफ्तार में जा रहे ई-रिक्शा ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे. लोगों ने सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया. इसमें गंभीर रूप से घायल मो. हफीज को डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. उधर, थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलते ही जांच शुरू की जाएगी. कहा कि फरार ई-रिक्शा चालक की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

