राघोपुर. थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर चार में राघोपुर-हुलास पथ पर नहर के समीप रविवार को एक ई-रिक्शा और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें ई-रिक्शा पर सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया. घटना को जानकारी देते स्थानीय लोगों ने बताया कि ई-रिक्शा राघोपुर से राधानगर की तरफ जा रही थी. जबकि बाइक चालक गद्दी की तरफ से राघोपुर की ओर आ रहा था. इसी दौरान नहर के समीप दोनों गाड़ियों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. बताया कि घटना के बाद बाइक चालक घटनास्थल से भाग निकला. जिसके बाद लोगों के सहयोग से रिक्शा सवार सभी घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया. जहां घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के राधानगर वार्ड नंबर 03 निवासी मो समसुदीन की पत्नी 55 वर्षीया रौशन खातून, 19 वर्षीया पुत्री शबाना रिक्शा चालक की पहचान हुलास निवासी 55 वर्षीय तेज नारायण शर्मा के रूप में किया गया. बताया कि ई-रिक्शा चालक तेज नारायण शर्मा के बाएं पैर में काफी फ्रैक्चर होने की वजह से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

