निर्मली. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से निर्मली डीएसपी राजू रंजन कुमार के नेतृत्व में कुनौली बॉर्डर स्थित मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट पर तैनात पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की. बैठक कुनौली थाना परिसर में संपन्न हुई. बैठक के दौरान डीएसपी ने सीमावर्ती क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण चेकिंग कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और सूचनाओं के आदान-प्रदान पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अवैध सामग्री के आवागमन पर कड़ी नजर रखी जाए. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई जाए ताकि चुनाव अवधि में कानून-व्यवस्था बनी रहे और किसी भी गड़बड़ी को तुरंत रोका जा सके. बैठक में पुलिस अधिकारी, सशस्त्र बलों एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

