22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयंती पर याद किए गए भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद

आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला में बुधवार को प्रथम राष्ट्रपति की मनाई गई जयंती

– आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला में बुधवार को प्रथम राष्ट्रपति की मनाई गई जयंती – राजेन्द्र प्रसाद का जीवन हमें सादगी, कर्तव्यनिष्ठा, सत्यनिष्ठा व राष्ट्रप्रेम का देता है अद्भुत संदेश बलुआ बाजार. आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला में बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में सभी शिक्षकों द्वारा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित की गई. शिक्षक नरेश कुमार निराला ने कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जीवन हमें सादगी, कर्तव्यनिष्ठा, सत्यनिष्ठा और राष्ट्रप्रेम का अद्भुत संदेश देता है. छात्रों को उनसे प्रेरणा लेकर शिक्षा और समाज दोनों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भारतीय राजनीति के ऐसे उज्ज्वल नक्षत्र थे जिनका प्रकाश सदैव प्रेरणा देता रहेगा. उनका जीवन हमें सिखाता है कि सादगी में भी महानता होती है और सच्ची सेवा वही है जिसमें स्वार्थ का स्थान नहीं हो. निश्चय ही राजेन्द्र बाबू आने वाली पीढ़ियों के लिए आदर्श, प्रेरणा और राष्ट्रभक्ति का अमर स्रोत रहेंगे. शिक्षक अमित ने कहा कि राजेन्द्र बाबू प्रारंभ से ही अत्यंत मेधावी छात्र थे. उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से वकालत की पढ़ाई पूरी की और प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. कहा जाता है कि परीक्षा के दौरान परीक्षक उनके उत्तर देखकर दंग रह जाते थे. प्रधान शिक्षक मो रूहुल्लाह ने कहा कि वे गांव, किसान और आम जनता से गहरा संबंध रखते थे. सत्य, अहिंसा और नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन उनका आदर्श था. देश के प्रति समर्पण उनकी सबसे बड़ी शक्ति थी. शिक्षकों द्वारा बच्चों को डॉ. प्रसाद के बाल्यकाल, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका तथा राष्ट्रपति पद पर उनके योगदान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई. मौके पर फूल कुमारी, नीतू कुमारी, मो. अरबाज आलम, मोनिका कुमारी, शिवम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel