प्रभात पड़ताल प्रतापगंज सरकार के लाख प्रयास के बावजूद प्रतापगंज पीएचसी में कार्यरत चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. एमबीबीएस चिकित्सक की किल्लत झेल रहे पीएचसी प्रतापगंज में सरकार की पहल पर एक एमबीबीएस चिकित्सक को प्रतापगंज अस्पताल में पदास्थापित किया गया. लेकिन पीएचसी में पदस्थापन के कुछ ही महीने बाद चिकित्सक अपने ड्यूटी समय में प्राइवेट प्रैक्टिस करते नजर आए. पीएचसी में गुरुवार को मरीजों से मिल रही शिकायत के बाद जब अस्पताल का मुआयना किया गया तो शिकायत सच साबित हुई. ड्यूटी के समय कार्यरत चिकित्सक डॉ साजिद खान अस्पताल परिसर से बाहर अपने निर्धारित जगह पर प्रैक्टिस करते देखे गए. ड्यूटी चार्ट के मुताबिक उक्त चिकित्सक का अस्पताल में ड्यूटी का समय सुबह 08 बजे से 02 बजे अपराह्न तक निर्धारित था. जबकि डॉ 12 बजे अपराह्न में प्रैक्टिस करते देखे गए. जब संवाददाताओं ने इस संदर्भ में प्रैक्टिस कर रहे डॉ से ऑन कैमरा जानकारी लेना चाहा तो वे भड़क उठे. इस बीच इलाज कराने पहुंचे बच्चे व उनके परिजन भी वहां इकट्ठे हो गए. इस दौरान उन्होंने बताया कि उसकी ड्यूटी अस्पताल में है. लेकिन उनकी ड्यूटी 08 बजे से 12 बजे तक ही थी. इसके बाद वह अपना प्रैक्टिस कर सकते हैं. वही अस्पताल प्रबन्धक सुजीत कुमार ने बताया कि गुरुवार को डॉ प्रसन्ना तथा डॉ साजिद खान का 08 बजे से 02 बजे तक ड्यूटी है. अगर डॉ साजिद खान ओपीडी के समय कहीं भी प्राइवेट प्रैक्टिस करते है तो गलत है. इस संदर्भ में सीएस डॉ ललन कुमार ठाकुर ने बताया कि वैसे भी सरकारी चिकित्सक को प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं करना है. जबकि ड्यूटी पर रहने के दौरान वे प्रैक्टिस करते पाए गए है तो बिल्कुल गलत है. इस मामले को गम्भीरता से देखूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

