-किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर चिकित्सक से करें संपर्क सुपौल. प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जहां-जहां सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है, वहां लोगों को सिर्फ भोजन ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं. प्रशासन द्वारा इन सभी स्थलों पर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि बाढ़ के कारण उत्पन्न होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके. इसी कड़ी में मंगलवार को किशनपुर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार ने सभी सामुदायिक रसोई स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई की स्थिति व तैनात चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति की भी समीक्षा की. डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी से घिरे इलाकों में डायरिया, त्वचा रोग, सर्दी-जुकाम और वायरल संक्रमण जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में हर सामुदायिक रसोई स्थल पर मेडिकल किट, ओआरएस, जरूरी दवाएं और प्राथमिक उपचार सामग्री उपलब्ध कराई गई है. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन मौके पर रहकर लोगों की स्वास्थ्य जांच करें और जरूरत पड़ने पर उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेंजे. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बाढ़ के पानी का उपयोग खाने-पीने में न करें और किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तुरंत मेडिकल टीम से संपर्क करें. जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के इस संयुक्त प्रयास से बाढ़ प्रभावित परिवारों को न सिर्फ भोजन बल्कि स्वास्थ्य सुरक्षा भी मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

