सुपौल समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित जिला जनता दरबार में जिलाधिकारी सावन कुमार ने कुल 67 आवेदनों की सुनवाई की. जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जनता दरबार के दौरान भूमि विवाद, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, राजस्व संबंधित, लाभुक योजनाओं में उत्पन्न बाधाओं तथा अन्य जनसमस्याओं से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए गए. डीएम ने सभी मामलों की प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों की समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, अपर समाहर्त्ता सच्चिदानंद सुमन सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

