सुपौल. जिलाधिकारी-सह-लोक शिकायत निवारण अपीलीय प्राधिकरण सावन कुमार (भाप्रसे) द्वारा उनके कार्यालय वेश्म में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से द्वितीय अपील स्तर पर लोक शिकायतों की सुनवाई की गई. इस दौरान कुल 07 वादों की सुनवाई की गई, जिनमें से 03 वादों का निष्पादन किया गया जबकि शेष 04 वादों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई. लोक शिकायत निवारण की इस वर्चुअल सुनवाई में अंचल अधिकारी, त्रिवेणीगंज, अंचल अधिकारी, राघोपुर तथा राजस्व अधिकारी, निर्मली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोक शिकायतों का निष्पादन समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाए ताकि आम नागरिकों को शीघ्र न्याय मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

