सुपौल. नगर भवन में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 का समापन उत्साह और उमंग के साथ हुआ. कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए. राज्य स्तर के लिए चयन जिन प्रतिभागियों ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उन्हें अब राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025–26, जो मधुबनी जिला में आयोजित होने वाला है, में सुपौल जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया जाएगा. सुपौल के ये प्रतिभाशाली युवा राज्य स्तर पर अपनी कला, प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाएंगे. राज्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आगे राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का सुनहरा अवसर मिलेगा. इससे युवाओं को न सिर्फ बड़े मंच पर प्रतिस्पर्धा का अनुभव मिलेगा, बल्कि अपनी कला को व्यापक पहचान दिलाने का अवसर भी प्राप्त होगा. कार्यक्रम के समापन पर जिला प्रशासन और आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

