सुपौल समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सारा अशरफ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सीएपीएफ कोषांग की बैठक आयोजित की गई. बैठक में अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा), वरीय उप समाहर्ता, कोषांग प्रभारी सहित विभिन्न वरीय अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान सीएपीएफ बलों की तैनाती, आवासन व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बिजली, चिकित्सा सुविधा, परिवहन व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई. इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सीएपीएफ बलों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

