22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस के जन आक्रोश चौपाल में बेरोजगारी व पलायन पर की गयी चर्चा

कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सोनू आज़ाद ने किया.

सुपौल बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और मजदूरों के पलायन को लेकर कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी ने राज्य सरकार और जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए. सदर प्रखंड के पिपराखुर्द पंचायत में आयोजित जन आक्रोश चौपाल को संबोधित करते हुए रहमानी ने कहा कि सुपौल आज भी बेरोजगारी और पलायन के मामले में अग्रिम पंक्ति में है. कहा जहां एक ओर शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गरीब मजदूर वर्ग को अपने परिवार का पेट पालने के लिए बिहार से बाहर जाना पड़ रहा है. विगत 30 वर्षों में सुपौल में एक भी उद्योग क्यों नहीं स्थापित हो सका, यह सोचने का विषय है. उन्होंने आरोप लगाया कि यदि सरकार और सत्तारूढ़ जनप्रतिनिधियों की इच्छा शक्ति होती, तो सुपौल को यह दिन नहीं देखने पड़ते. चौपाल को संबोधित करते हुए ज्ञानदेव यादव ने कहा अब समय आ गया है कि सुपौल में बदलाव लाया जाए. जनता बदलाव के मूड में है. चौपाल को पंचायत अध्यक्ष इज़हारुल हक, प्रमोद यादव, उप मुखिया संजय यादव, रमेश मंडल, संजय पासवान, दीपक सिंह समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया.कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सोनू आज़ाद ने किया. मौके पर जगदीश प्रसाद, मो एकरामुल हक, पूर्व सरपंच अशरफुल होदा, मो परवेज़, मो वसीम, रज़ी, फूल मोहम्मद, रजनीश कामत, सुरेश कामत, सुरेश झा, प्रवीण झा, रौनक सिंह, सत्तो मुखिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel