21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूषित पानी, अस्वच्छ भोजन व गंदगी से होती है डायरिया

इस कार्यक्रम में सीएस डॉ ठाकुर ने बताया कि डायरिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है

– डायरिया रोकथाम और जागरूकता को लेकर दिया गया प्रशिक्षण सुपौल. सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को सदर अस्पताल के मीटिंग हॉल में पीएसआई स्टेट टीम द्वारा डायरिया से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें सदर अस्पताल की डीएस डॉ नूतन वर्मा, अस्पताल प्रबंधक अभिनव आनंद, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ सुभाष मिश्रा, फील्ड प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सतीश कुमार कुमार, सभी नर्सिंग स्टाफ एवं एएनएम स्कूल सुखपुर के स्टूडेंट उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में सीएस डॉ ठाकुर ने बताया कि डायरिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है. इसे रोकने और प्रबंधित करने के लिए सही जानकारी और सावधानी बेहद जरूरी है. माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ सुभाष मिश्रा ने बताया कि डायरिया एक संक्रामक बीमारी है. जो दूषित पानी, अस्वच्छ भोजन और खराब स्वच्छता के कारण होती है. भारत में हर साल हजारों बच्चे डायरिया के कारण गंभीर रूप से बीमार पड़ते हैं और कुछ मामलों में यह घातक भी साबित हो सकता है. इस बीमारी से बचाव के लिए हमें कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने की जरूरत है. सबसे पहले, हमें स्वच्छ पेयजल का उपयोग करना चाहिए और खाने से पहले व टॉयलेट के बाद हाथ धोने की आदत डालनी चाहिए. दूसरा ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ओआरएस) और जिंक सप्लीमेंट का सही उपयोग बेहद जरूरी है. क्योंकि यह शरीर में पानी की कमी को रोकता है और जल्दी रिकवरी में मदद करता है. प्रदीप कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा की बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले व्यक्तियों के लिए डायरिया विशेष रूप से खतरनाक हो सकता है. इसलिए समय पर चिकित्सा सहायता लेना जरूरी है. सरकार और स्वास्थ्य संगठनों द्वारा चलाई जा रही ‘STOP डायरिया’ जैसी पहल में भागीदारी करके हम इस बीमारी से होने वाली मृत्यु दर को कम कर सकते हैं. साथ अस्पताल प्रबंधक अभिनव आनंद ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने आस-पास के लोगों को इस बारे में जागरूक करें. ताकि डायरिया जैसी रोकथाम योग्य बीमारी से किसी की जान नहीं जाए. स्वच्छता अपनाएं, सुरक्षित जल पिएं और डायरिया से बचाव करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel