करजाईन बाजार. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के केएन ओडिपा ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सुपौल जिला के गोसपुर निवासी पंडित आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र को देश के प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत रत्न काशी महामना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सुदर्शन सभा द्वारा धर्म संस्कृति, अध्यात्म एवं संस्कृत शिक्षा की अभिवृद्धि के लिए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 निरंकारनंदजी महाराज, महामंडलेश्वर प्रो डॉ आरएन तिवारी एवं काशी हिंदी विद्यापीठ के उपकुलपति डॉ योगेश तरेहन के द्वारा उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया. वहीं सम्मान प्राप्त करने के उपरांत आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र ने कहा कि वो जीवन पर्यंत अपनी धर्म संस्कृति, अध्यात्म और संस्कृत शिक्षा के बढ़ावा लिए कार्य करते रहेंगे. उनके इस उपलब्धि पर क्षेत्र के शिक्षाविद, बुद्धिजीवियों ने खुशी जताते हुए कहा कि अपनी योग्यता और साधना, उपासना के बल पर यह पुरस्कार ग्रहण कर वे केवल अपना नाम ही नहीं बल्कि राज्य और पूरे जिले का भी नाम रोशन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

