राघोपुर. रेफरल अस्पताल राघोपुर परिसर में लगी डीजी से विद्युत आपूर्ति पिछले 36 घंटे से बाधित है. बावजूद आउटसोर्सिंग द्वारा 36 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक मरम्मति नहीं किया गया है. जिसके कारण बिजली नहीं रहने के बाद अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो जाता है. एक तरफ जहां ऑनलाइन पुर्जा काउंटर बाधित हो जाता है. वहीं विभिन्न प्रकार के जांच काउंटर भी इससे प्रभावित हो जाता है. साथ ही पूरा अस्पताल परिसर में अंधेरा छाया रहता है, जिसके कारण मरीजों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मालूम हो कि गत बुधवार की रात्रि तेज आंधी तूफान के कारण अस्पताल परिसर में लगे डीजी में जोरदार धमाका हुआ था. जिसके बाद में डीजी लगातार खराब पड़ा है और डीजी से विद्युत आपूर्ति बाधित है. लेकिन आउटसोर्सिंग द्वारा कोई भी पहल नहीं किया गया है. इस संबंध में जब आउटसोर्सिंग के बबलू सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खराब होने के बाद डीजी को एक बार ठीक किया गया था, लेकिन ओवरलोडिंग के कारण फिर से डीजी मशीन उड़ गया है. पुनः उसके मरम्मत का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने बताया कि आउटसोर्सिंग एनजीओ को इस संबंध में सख्त हिदायत दी गई है कि जल्द से जल्द डीजी को दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति बहाल करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है