10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नव वर्ष मिलन समारोह में व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग

कार्यक्रम की अध्यक्षता चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सज्जन कुमार संत ने की

त्रिवेणीगंज. चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन रविवार को व्यवसायी विजय अग्रवाल के आवासीय परिसर में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सज्जन कुमार संत ने की. समारोह में व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष का ऐलान किया गया. वक्ताओं ने एक स्वर में जीएसटी दरों में कमी, व्यापार को सरल बनाने की मांग व व्यापारियों को अनावश्यक रूप से तंग करने की व्यवस्था समाप्त करने पर जोर दिया. साथ ही व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी प्रमुख रूप से उठी. नव वर्ष में व्यापारिक एकता को और मजबूत करने तथा व्यापारियों के अधिकारों के लिए संगठित होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया गया. इससे पूर्व आगत अतिथि और पत्रकारों को चादर, डायरी आदि से सम्मानित किया गया. समारोह में चैंबर ऑफ कॉमर्स सुपौल के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह पप्पू, व्यापार संघ सुपौल अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, सचिव युगल किशोर अग्रवाल, महासचिव डॉ इंद्रभूषण प्रसाद, संतोष कुमार, नगर परिषद उपाध्यक्ष गीता देवी, मनीष अग्रवाल, शुभम चोखानी, विवेक केजरीवाल, रवि चोखानी, विपिन यादव, मनीष चोखानी, बोधि यादव, शैलेन्द्र यादव, सरदार हरभजन सिंह, राजकुमार भरतिया सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel