वीरपुर. भगवान चित्रगुप्त की पूजा को लेकर चित्रांश परिवार द्वारा मंगलवार की शाम कोसी कॉलोनी वार्ड 3 में बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता दिवाकर कुमार ने की. बैठक में चित्रगुप्त पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. कृष्णा कर्ण ने बताया कि दीपावली के दूसरे दिन कृष्ण पक्ष के द्वितीया तिथि को कायस्थ समाज अपने अराध्य की पूजा अर्चना के लिए कलम दवात की पूजा करते हैं. धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान चित्रगुप्त यमराज के सहायक है, जो स्वर्गलोक का लेखा जोखा रखते हैं। इस बार 23 अक्टूबर को भगवान चित्रगुप्त की पूजा होनी है. वीरपुर के कोसी क्लब में भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति स्थापित कर धूमधाम से चित्रगुप्त पूजा मनाया जाएगा. बैठक में रमेश श्रीवास्तव, अनिल दास, संतोष वर्मा, आलोक आनन्द, मनीष सिन्हा, आलोक कर्ण, संजीत सिन्हा, दीपक सिन्हा, मुकुल सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

