सरायगढ़. पूर्व विधायक सह बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही के संस्थापक विश्वनाथ गुरमैता की 40वीं पुण्यतिथि मंगलवार को बीएन कॉलेज भपटियाही परिसर में जय कृष्ण गुरमैता की अध्यक्षता में मनायी गयी. इस मौके पर बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही के कर्मियों ने स्व विश्वनाथ गुरमैता के प्रतिमा पर फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. श्रद्धांजलि समारोह के बाद कॉलेज के प्राचार्य सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता ने कहा कि स्व विश्वनाथ गुरमैता साल 1976 में स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र सहरसा से विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए. साल 1980 से 85 तक तत्कालीन किशनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे. स्वर्गीय गुरमैता मेहता भारत सेवक समाज के संयोजक, ग्राम पंचायत करजाइन के मुखिया, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, जिला पार्षद के उपाध्यक्ष, क्षेत्रीय रेलवे परामर्शदात्री समिति गोरखपुर के सदस्य, चीनी मिल बनमनखी के प्रबंध समिति के सदस्य, कोसी क्षेत्र विकास प्राधिकार के सदस्य अंगीभूत ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय वीरपुर के प्रबंध समिति के सचिव, बिहार राज्य क्रीड़ा परिषद के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव, बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव, बिहार राज हस्त करघा एवं हस्तशिल्प निगम के अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर रहकर समाज सेवा करने का कार्य किया. मालूम हो कि विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही में स्वर्गीय विश्वनाथ गुरमैता की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 मार्च 2018 को किया था. जिसमें ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव स्थानीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शिरकत किए थे. मौके पर बीएन कॉलेज भपटियाही की अध्यक्ष मंजू देवी, चंद्र नारायण गुरमैता, राजकुमार गुरमैता, लक्ष्मी नारायण, पूर्व प्राचार्य अवध नारायण सिंह, महेंद्र प्रसाद शाह, प्रो कृष्ण कुमार सिंह, कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राज नारायण गुप्ता, सुरेश प्रसाद सिंह, सुभाष यादव, महेश पांडे, राजेंद्र प्रसाद शाह, उपेंद्र शाह, रामप्रसाद अरगरिया, नारायण रजक, विजय सिंह, सुशील कुमार मोदी, यदुनंदन मेहता, फिदा हुसैन, सावित्री देवी, मोतीराम सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि और कॉलेज कर्मियों ने स्व गुरमैता के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर माल्यार्पण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है