23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद में मुखिया पर जानलेवा हमला, घायल

मुखिया की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज

– मुखिया की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज सरायगढ़. थाना क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत में रविवार को भूमि विवाद को लेकर हुए हमले में पिपराखुर्द पंचायत के मुखिया राजेन्द्र साह गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि मुखिया के पड़ोसी प्रदीप कुमार गुप्ता अपने खेत में धान की रोपनी की तैयारी कर रहा था और मेढ़ को काट रहा था. इसी दौरान एक धूर भूमि को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मारपीट के दौरान प्रदीप गुप्ता, अरविंद गुप्ता, प्रवीन गुप्ता सहित अन्य ने मुखिया पर कुदाल और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल राजेंद्र साह को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना को लेकर मुखिया की पत्नी रीना देवी ने थाना में आवेदन देकर प्रदीप गुप्ता, अरविंद गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, रविशंकर गुप्ता सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि केस दर्ज कर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है. उधर, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, मुखिया सरस्वती देवी, महारानी देवी, सुरेश प्रसाद सिंह, श्याम यादव, मनोज यादव, सुखदेव पंडित, गणेश राम, फुल कुमारी देवी, बीबी शहनाज सहित अन्य लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel