सुपौल: निर्मली पिपरा प्रखंड अंतर्गत लग रही सप्ताहिक हाट में लॉकडाउन बेअसर देखा जा रहा. जहां अन्य दिनों की भांति सभी प्रकार की दुकानें खुली रहती है. इसके अलावा बगैर मास्क पहने लोगों के घूमने का सिलसिला भी कम नहीं देखा जा रहा है. इससे कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे से लोग भयभीत हैं. लोगों का कहना है कि अबकी बार जो लॉकडाउन लगा है. इसका असर थुमहा बाजार में बढ़ रहे संक्रमण के कारण प्रशासन के द्वारा पूरी तरह बंद रखने की आदेश जारी किया गया है. जबकि दुकानदारों से दुकानदारी करने का समय सीमा निर्धारित किया गया है. बावजूद लोग प्रशासनिक आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ चाय पान खाने चौक पर पहुंचते हैं. बेवजह भीड़ लगाकर बातचीत कर आनंद उठाते हैं. बाजार में सोशल डिस्टैंस का भी पालन नहीं हो रहा है. इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को होते हुए भी कार्यवाही नहीं किये जाने से नियमों के पालन करने वाले दुकानदारों में आक्रोश है. ग्रामीण क्षेत्र के पथरा चौक, बथनाहा, निर्मली, कटैया, रामनगर में 2 दिन सप्ताह में हाट लगती है. जहां काफी भीड़ जमा होती है. इस कारण लोगों को संक्रमित होने का भय बना रहता है.
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस हाट को अविलंब बंद करवाने का मांग की है. निर्मली बाजार में फल सब्जी एवं अन्य धंधे वाले लोगों की दुकानें बाजार में सजती है. ऑटो भी सड़क पर अपनी सवारी की इंतजार में लगी हुई रहती है. प्रशासन को इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों द्वारा की गई है. लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोगों ने प्रशासन से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की मांग की है.