रतनपुर. चैती नवरात्र के सप्तमी के मौके पर माता के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे. शुक्रवार को समदागढ़ दुर्गा मंदिर में मां कालरात्रि की पूजा श्रद्धालुओं ने की. इस दौरान समदागढ़ दुर्गा मंदिर में पंडित नीरज झा तथा पंडित मनीष झा के वेद मंत्रोच्चार से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया. पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्ण विधि-विधान से यहां चैती नवरात्र में पूजा-अर्चना की जा रही है. रामनवमी के दिन से मेला लगेगा. 07 अप्रैल से तीन दिवसीय कुश्ती का भी आयोजन होगा. जिसमें जाने-माने पहलवान भाग लेंगे. पंडित नीरज झा तथा मनीष झा ने बताया कि आदि शक्ति श्रीदुर्गा का अष्टम रूपांतर श्री महागौरी हैं. इनका वर्ण पूर्णतः गौर है. इसलिए यह महागौरी कहलाती है. नवरात्रि के अष्टम दिन शनिवार को इनका पूजन और अर्चन किया जाएगा. इनकी कृपा से अलौलिक शक्ति एवं सिद्धियां की प्राप्ति होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है