14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ पर्व को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, पूजन सामग्री की हुई जमकर खरीदारी

देर शाम तक पूरे बाजार का माहौल शांतिपूर्ण और उत्सवमय बना रहा

त्रिवेणीगंज. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रविवार को बाजार में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने सूर्योपासना के लिए पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी की. बाजार में ईख, नारियल, केला, सेब, नारंगी, अमरूद, दऊरा, सूप सहित अन्य सामग्रियों की बिक्री पूरे दिन जोरों पर रही. ईख प्रति जोड़ा 100 रुपये बिका, नारियल प्रति जोड़ा 100 रुपये, केला प्रति घौंड़ 250 से 500 रुपये, फल बाजार में सेब और नारंगी की कीमत 150 रुपये प्रति किलो रहा. इसके अलावा दऊरा 250 से 300 रुपये व सूप 180 रुपये प्रति पीस की दर से बिका. भीड़ के कारण बाजार में दिनभर खरीदारी का माहौल बना रहा. बाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए मुख्य सड़कों पर कभी-कभी जाम जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो रही थी, लेकिन बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. बड़ी दुर्गा मंदिर, मेन रोड, पंचमुखी चौक, मेला ग्राउंड काली मंदिर रोड, चिलौनी नदी चौक समेत मुख्य मार्गों पर पुलिस की विशेष तैनाती की गई थी. एनएच-327ई पर भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल मुस्तैद रहा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार स्वयं पूरे दिन दलबल के साथ बाजार में गश्त करते रहे. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी श्रद्धालु या आम नागरिक को असुविधा न हो. भीड़ में घूम रहे संदिग्धों और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी गई. वहीं, अनावश्यक रूप से बाइक घुमाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले युवकों को सख्त चेतावनी दी गई. सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. देर शाम तक पूरे बाजार का माहौल शांतिपूर्ण और उत्सवमय बना रहा. स्थानीय लोगों ने प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के बेहतर प्रयासों की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel