त्रिवेणीगंज. मुख्यालय के मेला ग्राउंड स्थित दिनाभद्री मंदिर के प्रांगण में भाकपा माले के जिला कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. वही बैठक की अध्यक्षता माले जिला सचिव जयनारायण यादव ने किया. उन्होंने कहा कि नवीकरण और नया भर्ती पर जोर देते हुए कहा कि गेहूं कटाई सीजन के बाद पंचायत स्तर पर दौरा करते हुए भाकपा माले की टीम लोगो को भाकपा माले से जोड़ने का काम करेगी और बहुत जल्द जमीन चिन्हित कर भाकपा माले का स्थाई कार्यालय की स्थापना किया जाएगा. बैठक में जिला कमेटी ने बाबा साहेब का जन्मदिवस 14 अप्रैल को महादलित टोले में धूमधाम से मनाते हुए उनके विचारों को जनता तक पहुंचाने की बात की. बैठक में किसान नेता अच्छेलाल मेहता, नवल किशोर मेहता, जन्मजाई राई, दुर्गी सरदार, डा अमित कुमार, अशोक यादव, श्रवण यादव, अनमोल कुमार, अनिल कुमार, मीना देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है