– सरकार पर योजना समाप्त करने की साजिश का लगाया आरोप सुपौल. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मनरेगा बचाओ अभियान के तहत बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष जिला अध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता की अध्यक्षता में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार-नित भारत सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से चल रही महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा का नाम और स्वरूप बदलकर उसे धीरे-धीरे समाप्त करने की साजिश कर रही है. जिससे गरीब, असहाय और मजदूर वर्ग को भारी नुकसान होगा. पूर्व जिला अध्यक्ष विमल कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भले ही कांग्रेस के नाम से दिक्कत हो, लेकिन गरीब मजदूरों के लिए बनाई गई मनरेगा योजना के उद्देश्य को खत्म करना पूरी तरह जनविरोधी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का विरोध सड़क से लेकर संसद तक तब तक जारी रहेगा, जब तक इस मजदूर-विरोधी कदम को वापस नहीं लिया जाता. धरना से पूर्व कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. उपवास कार्यक्रम में संजीव कुमार, अभय तिवारी, सुभाष सिंह, शत्रुघ्न चौधरी, शिवनंदन यादव, सगीर आलम, संजीव सिंह, दिनेश साह, नरेश मिश्र, पीतांबर पाठक, पंकज मिश्र सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

