14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायनासोर की तरह ही भारतीय राजनीति से लुप्त हो जायेगी कांग्रेस : राजनाथ

गांधी मैदान में एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत के समर्थन में आयोजित सभा को राजनाथ सिंह ने सभा को किया संबोधित

सुपौल. सामान्य तौर पर वह किसी प्रधानमंत्री के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करते हैं, क्योंकि वह पद व्यक्ति नहीं संस्था है. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुद माना था कि जब केंद्र सरकार आम आदमी के लिए एक रुपए भेजती है तो 14 पैसा ही लाभुकों तक पहुंचता है, बाकी का 86 पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. लेकिन आज अगर केंद्र सरकार 1 रुपए भेजती है तो वह लोगों के खाते तक 1 रुपए बनकर ही पहुंचता है. यह बातें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही. वह गांधी मैदान में एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव की अध्यक्षता व जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान के संचालन में आयोजित सभा में रक्षा मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपियों को राजनीति से दूर रहना चाहिए. हमारी पार्टी में अगर किसी पर भ्रष्टाचार का आरोप साबित होता है तो उसे दूध की मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया जाता है. कहा कि इतने दिन से बिजेंद्र बाबू राजनीति में हैं इन पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. नीतीश जी के बारे में कोई कुछ भी कह लें, लेकिन उनपर भ्रष्टाचार के आरोप कोई नहीं लगा सकता है. जिन पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं वह सीना तान कर चल रहे हैं. कहा कि नेहरू जी, इंदिरा जी एवं राजीव जी गरीबी दूर करने का आश्वासन देकर सत्ता में आये. आश्वासन से देश नहीं चलता है. कहा कि हम लटकने भटकाने वाले लोग नहीं हैं, डंके की चोट पर राजनीति करते हैं. हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं. हमने 10 सालों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला. कहा कि जनता की आंखों में धूल झौंक कर हमने राजनीति नहीं की है. हमने जनता के आंखों में आंख डाल कर राजनीति की है. प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत की प्रशंसा करते कहा कि मैं इन्हें बहुत पहले से जानता हूं. कोई कह सकता है कि यह काम छूट गया, लेकिन कोई भी दिलेश्वर कामैत के सराफत पर सवाल नहीं उठा सकता. जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिये जो जनता का सम्मान करें. यह सभी गुण एवं कला दिलेश्वर कामैत जी में है. सुपौल जिले में रेलवे लाइन का जो काम बचा हुआ है, उसके लिए हम खुद रेलवे बोर्ड से बात कर काम पूरा करने के लिए कहेंगे. कहा कि जैसे देश से सारे डायनासोर लुप्त हो गया, वैसे भारत की राजनीति से कांग्रेस लुप्त हो जायेगी. एनडीए इंसाफ और इंसानियत की राजनीति करती है. मोदी जी की सोच है कि अलगे कुछ वर्षों में सौर उर्जा के माध्यम से कम से कम 300 यूनिट बिजली गरीब लोगों को मुफ्त में दी जाय. सभा को मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, नीरज कुमार बबलू, विधायक रामविलास कामत सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया. इस मौके पर एनडीए संयोजक नागेंद्र नारायण ठाकुर, पूर्व विधायक अमला सरदार, नप चैयरमेन राघवेंद्र झा राघव, अमर कुमार चौधरी, डॉ विजय शंकर चौधरी, राम कुमार राय, राधेश्याम यादव, ओमप्रकाश यादव, कुणाल ठाकुर, विजय पासवान, विनय भूषण सिंह, हरेकांत झा, सुरेंद्र नारायण पाठक, महेंद्र मिश्र, गणेश सिंह, रामदेव सिंह, गुंजन सिंह, नवीन गुप्ता, गिरीश चंद्र ठाकुर, सुनील सिंह, प्रमोद मंडल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें