राघोपुर. प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत सिमराही निवासी वरिष्ठ समाजसेवी एवं ग्रामीण चिकित्सक बलराम पाण्डेय का शनिवार की संध्या निधन हो गया. उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. जानकारी के अनुसार वह पिछले दो महीने से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज जारी था. शनिवार दोपहर उन्होंने अपने निजी आवास पर अंतिम सांस ली. श्री पाण्डेय अपने जीवनकाल में समाजसेवा और ग्रामीण चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाने जाते थे. उनके बड़े पुत्र प्रकाश पाण्डेय ग्रामीण चिकित्सक हैं, जबकि छोटे पुत्र डॉ ओपी पाण्डेय दंत चिकित्सक हैं. उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में निर्मली प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव, पूर्व मुखिया बैद्यनाथ भगत, राजद नेता भूप नारायण यादव, अधिवक्ता रामलखन यादव, राजद नेता मोहन यादव, फिंगलास मुखिया प्रकाश यादव, पूर्व प्रधानाचार्य सीताराम पाण्डेय, गंगा यादव, वार्ड पार्षद बबलू सादा, बुद्धु दास, दीप नारायण पाण्डेय, पूर्व सरपंच रामेश्वर यादव, प्रदीप पाण्डेय, महेश पाण्डेय, इन्द्र मोहन पाण्डेय, प्रणव दास, लक्ष्मण पाण्डेय आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

