सुपौल. प्रमंडलीय आयुक्त, पूर्णिया-सह-कोशी प्रमंडल, सहरसा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गयी. उक्त बैठक में सीसीए व आर्म्स एक्ट के तहत लंबित मामले की समीक्षा की गयी. आयुक्त न्यायालय में एलसीआर उपलब्ध कराने, विभिन्न सरकारी योजना हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लंबित मामले की समीक्षा, भू-समाधान पोर्टल के प्रगति/ इफेक्टिवनेस की समीक्षा की गयी. इस दौरान राजस्व पर्षद से संबंधित नीलामपत्र वाद, राजस्व न्यायालय कार्य, डीडब्लू निष्पादन, प्रमादी मिलर के लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. उक्त अवसर पर डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, एडीएम राशिद कलीम अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है