12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम ने सभी क्षेत्रों में किया है विकास कार्य : विधायक

झिल्लाडुमरी और पिपराखुर्द पंचायत में बुधवार को विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव का जदयू कार्यकर्ताओं ने नागरिक अभिनंदन किया.

झिल्लाडुमरी और पिपराखुर्द पंचायत में नागरिक अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन विधायक को पाग, शाल और माला पहनाकर किया गया सम्मानित सरायगढ़. झिल्लाडुमरी और पिपराखुर्द पंचायत में बुधवार को विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव का जदयू कार्यकर्ताओं ने नागरिक अभिनंदन किया. झिल्लाडुमरी पंचायत के वार्ड 10 में पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के दरवाजे पर नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने विधायक को पाग, शाल और माला पहनाकर सम्मानित किया. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में चहुंमुखी विकास हुआ है. मुख्यमंत्री ने बिहार के सभी वर्ग के लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर लाभान्वित किया है. कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली सहित अन्य क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास कार्य किया है. जिले में सड़कों की जाल बिछा दी गयी है. टूटी हुई सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ता के बदौलत ही भारी बहुमत से जीत मिली है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को आमलोगों को तक पहुंचाने की बात कही. विधायक ने कहा कि 125 यूनिट बिजली मुफ्त किया गया है. वृद्धा पेंशन की राशि 1100 रुपये की गयी है. सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क मात्र 100 रुपए किया गया है. मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता, मुखिया राजेंद्र साह, शिवनंदन मुखिया, दयाराम मंडल, मोहन झा, पंकज मुखिया, गुदर राम, रामचंद्र मुखिया, रविंद्र मंडल, अरुण मेहता, डोमी मंडल, अयोधी राम, देवनारायण मंडल, सदानंद मंडल, महेश मंडल, आनंदी मुखिया, सत्यनारायण मंडल, रामनाथ शर्मा, राम प्रसाद मंडल, देवचंद मेहता, भजन मुखिया आदि मौजूद थे. वहीं नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन सदानंदपुर वार्ड 4 और पिपराखुर्द पंचायत के नारायणपुर रेलवे हॉल्ट के बगल में भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel