प्रतापगंज. तेकुना पंचायत के बजरंगबली चौक स्थित नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में मूर्ति स्थापना से पूर्व शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई. वहीं शनिवार को गाजे-बाजे, ट्रैक्टर ट्रॉली एवं मोटरसाइकिल से पूरे पंचायत का भ्रमण किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष युवा नौजवान, बच्चे, बूढ़े शामिल थे. श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस भ्रमण में हर हर महादेव, जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों से वातावरण गूंज उठा. यात्रा नवनिर्मित मंदिर से शुरू होकर पंचायत के विभिन्न वार्डों के मार्गो से होते हुए पुनः मंदिर पहुंचा. पूजा अनुष्ठान का नेतृत्व पंडित संजय झा ने किया. ग्राम वासियों ने जानकारी दी कि यह मंदिर वर्षों से ग्रामीणों की आस्था का केंद्र रहा है. जिसका निर्माण कार्य स्थानीय जन सहयोग से पूर्ण किया गया है. मंदिर में स्थापित की जाने वाली साढे तीन फीट ऊंची संगमरमर की बजरंगबली मूर्ति विशेष रूप से राजस्थान से मंगाई गई है. मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नगर भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जबकि रविवार को मूर्ति स्थापना के साथ रामायण पाठ और 24 घंटे का अष्टयाम कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा. यह धार्मिक आयोजन से क्षेत्र में भक्ति एकता और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

