14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलाबे नदी में बालक लापता, तलाश जारी

ग्रामीण कर रहे लापता बालक की नदी में खोजबीन

– शुक्रवार को नहाने के दौरान नदी में लापता हो गया बालक – ग्रामीण कर रहे लापता बालक की नदी में खोजबीन कटैया-निर्मली. रामनगर पंचायत के वार्ड 17 में शुक्रवार को तिलाबे नदी में नहाने के दौरान एक बालक लापता हो गया. ग्रामीणों ने नदी में बालक की खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. बताया जाता है कि रामनगर वार्ड 17 निवासी अनिल मंडल का पुत्र बालकृष्ण कुमार (10) शुक्रवार को नदी में नहाने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो वह स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने नदी में बालक की खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. ग्रामीणों ने बताया कि नदी में बालक के डूबने की जानकारी सीओ को दी गई लेकिन उनके द्वारा इस नहीं ध्यान दिया गया. इसके कारण बालक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों ने एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी, लेकिन उन्होंने कहा कि हम लोग पांच बजे के बाद रेस्क्यू करने नहीं जाते हैं. उधर, सीओ उमा कुमारी से इस संबंध में जानकारी लेने के लिए मोबाइल पर कई बार प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel