15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में छातापुर ने डहरिया को हराया

दर्शकों से भरे मैदान में डहरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया

छातापुर. प्रखंड के डहरिया पंचायत स्थित खेल मैदान में डीसीसी द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. फाइनल मुकाबले में छातापुर की टीम ने डहरिया को नौ विकेट से पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया. आयोजन कमेटी द्वारा विजेता टीम के कप्तान छोटू को मैन ऑफ द मैच व छातापुर के ही ऑलराउंडर सुमित को मैन ऑफ द सिरीज चुना गया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पवन कुमार हजारी ने विनर कप, पन्ना धनराज ने रनर कप, चंद्रदेव पासवान ने मैन ऑफ द सीरीज तथा दीपक बख्शी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया. बालेश्वर हजारी ने दोनों अंपायर व दीपक पासवान ने कमेंटेटर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. दर्शकों से भरे मैदान में डहरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. डहरिया के सभी खिलाड़ी महज 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसमें ए के राजा ने 40 रनों का योगदान दिया. वहीं छातापुर के राजदीप व सलाउद्दीन ने घातक गेंदबाजी करते तीन तीन विकेट लिए. जवाबी पारी में छातापुर की टीम ने एकमात्र विकेट गंवाकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया. विजेता टीम के कप्तान छोटू ने सर्वाधिक 37 जबकि पवन ने 36 रन बनाये. टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका में रजनीकांत रवि एवं अभिमन्यु मिश्रा थे, जबकि कमेंट्री की कमान आयुष एवं सत्येन्द्र कुमार ने संभाली. शुभम एवं राघव ने स्कोरर के रूप में अपने कर्तव्यों का वखूबी निर्वहन किया. आयोजन समिति के सदस्य रौशन, सुमित, छोटू, आयुष, पीयूष, शुभम, चंदन, पवन, सत्येन्द्र, जॉनी, राजकिशोर, सचिन एवं अमरजीत सहित छातापुर व डहरिया के युवाओं का टूर्नामेंट को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel