सुपौल. जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर में सघन सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना व किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि को रोकना है. चेकिंग के दौरान आने-जाने वाले लोगों, वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की गहन जांच की गई. पुलिस प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि न्यायालय परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है. समय-समय पर इस प्रकार के सुरक्षा अभियान जारी रहेंगे, ताकि आम नागरिकों और न्यायिक कार्यों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

